Cart (0) - ₹0
  1. Home
  2. / quiz
  3. / निम्न-से-किस-वाइस-में-कार्यखण्ड-को-क्षैतिज-तथा-ऊर्ध्व-दोनों-में-से-किसी-भी-कोण-पर-घुमाने-की-व्यवस्था-होती-है

निम्न से किस वाइस में कार्यखण्ड को क्षैतिज तथा ऊर्ध्व दोनों में से किसी भी कोण पर घुमाने की व्यवस्था होती है?

निम्न से यूनिवर्सल मशीन वाइस में कार्यखण्ड को क्षैतिज तथा ऊर्ध्व दोनों में से किसी भी कोण पर घुमाने की व्यवस्था होती है?

कार्यखण्ड को क्षैतिज और ऊर्ध्व दोनों तलों में विभिन्न कोणों पर घुमाने के लिए एक यूनिवर्सल मशीन वाइस (Universal Machine Vice) का प्रयोग किया जा सकता है। यह वाइस धीमे गति से कार्यखण्ड को आसानी से बदलने और समर्थन करने की अनुमति देता है, जिससे काम को तेजी से पूरा किया जा सकता है। 

इसका उपयोग विनिर्माण, इंजीनियरिंग, कारख़ाने और अन्य उद्योगों में किया जाता है जहां सटीकता और अनुशासन की आवश्यकता होती है ताकि किसी दुर्घटना (Accident) से बचा जा सके।

Rajendra singh
Rajendra singh
0 vote
यूनिवर्सल मशीन वाइस (Universal Machine Vice) में कार्यखण्ड को बाँधकर क्षैतिज तथा ऊध्र्वाधर (Horizontal and Vertical) में किसी भी कोण पर घुमाने की व्यवस्था रहती है इससे एक बार जॉब को वाइस (Vice) में बाँध लेने पर उसके अनेक सतहों (Surfaces) को विभिन्न कोणों पर मशीन किया जा सकता है।