Cart (0) - ₹0
  1. Home
  2. / quiz
  3. / निम्न-में-रेती-का-कौन-सा-भाग-नुकीला-होता-है

निम्न में रेती का कौन – सा भाग नुकीला होता है?

निम्न में रेती का कौन – सा भाग नुकीला होता है? - टैंग

रेती किसे कहते हैं?

रेती एक ऐसा हैंड कटिंग टूल है जो कि किसी भी job से अतिरिक्त मटेरियल हटाने के काम आता है, किसी भी job से मटेरियल हटाने के लिए उसके ऊपर रेती (File) को घिसाया जाता है और अतिरिक्त मटेरियल को job से हटाया जाता है रेती फिटर (Fitter) का एक मुख्य औजार (Main Tool) होता है।

 

Rajendra singh
Rajendra singh
0 vote
हैण्डिल में फाइल को फिट करने के लिए उसके ऊपरी सिरे को नुकीला बनाया जाता है। इस नुकीले भाग को ही टैंग (Tang) कहते हैं।