दोस्तों, आज की इस पोस्ट में Soft skills की बात करने वाले हैं। आईटीआई में सॉफ्ट स्किल का क्या काम है और इसका आईटीआई के अतिरिक्त हमारे जीवन में भी क्या लाभ है। आदि के बारे में आपको इस पोस्ट के माध्यम से समझ में आ जाएगा। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
सॉफ्ट स्किल किसे कहते हैं? | Soft Skill kise kahate hain?
Soft Skill को हिंदी भाषा में 'मृदु कौशल' कहते हैं। किसी भी काम को कुशलतापूर्वक पूर्ण करने की कला को ही कौशल यानि कि Skill कहते हैं और किसी कारीगर में स्वाभाविक रूप से विकसित हुआ ऐसा कौशल (Skill) जो कि आपात स्थिति में लाभदायक हो, मृदु कौशल (Soft Skill) कहलाता है। चाहे कोई कारीगर हो या आईटीआई में कोई ट्रेनिंग ले रहा हो, प्रत्येक को अपने आप ही सॉफ्ट स्किल को विकसित करने की कोशिश करनी चाहिए।
यह किसी भी मनुष्य को जन्मजात नहीं मिलती है। इसको सभी को विकसित करना पड़ता है। सॉफ्ट स्किल जैसे- आप आईटीआई (ITI) किसी भी ट्रेड से कर रहे हो तो वहां पर आपको उस ट्रेड से संबंधित स्किल के बारे में बताया जाता है। लेकिन उसको स्वयं आपको अपने लिए विकसित करना होता है। उस कौशल के लिए आप जितनी प्रैक्टिस करोगे उतना ही अच्छा कौशल विकसित होगा।
सॉफ्ट स्किल का महत्व
Soft Skill का मनुष्य के जीवन में महत्व निम्न बातों पर निर्भर करता है-
- बात करने की कला (Communication Skill)- बात करने की कला की आवश्यकता सभी मनुष्य को होती है, फिर चाहे वह एक टीचर हो या ट्रेनिंग ले रहा हो। इसके अलावा चाहे वह मनुष्य सरकारी नौकरी (Government Job) कर रहा हो। इस Skill से मनुष्य को नौकरी, ऑर्डर, पदोन्नति आदि आदि आसानी से मिल जाते हैं।
- पारस्परिक स्किल (Mutual Skill)- कोई भी मनुष्य हो या आप आईटीआई कर रहे हो तो आप अपने दोस्तों या आप जॉब कर रहे हो तो अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करते रहते हो, तो इससे आपके मान-सम्मान में हमेशा वृद्धि होती रहेगी।
- ईमानदारी (Honesty)- आपके पास ईमानदारी का स्किल भी होना चाहिए। यदि यह आपके पास है तब आपको कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जिससे आपके व्यवसायिक जीवन में लगातार वृद्धि होती रहेगी।
- सही व्यवहार (Correct Behaviour)- व्यक्ति द्वारा सही व्यवहार रखने से काम में बढ़ोतरी होती है। सही व्यवहार होने से मनुष्य के मनोबल में भी वृद्धि होती है जिससे कंपनी का विश्वास उस व्यक्ति के जीवन में बना रहता है।
- निर्भरता (Depended)- यदि आपके अंदर निर्भरता की अच्छी स्किल है। जिससे भी कंपनी आपको विभिन्न जिम्मेदारियां दे सकती है। जिसके फलस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।
- प्रेरक स्किल (Motivation Skill)- यदि आपके पास स्वयं व दूसरों को मोटीवेशन करने की Skill है। जिससे आप कंपनी में स्वयं के साथ दूसरे कर्मचारियों को प्रेरित (मोटीवेट) करके प्रोडक्शन में वृद्धि करवा सकते हो। इससे कंपनी द्वारा दिए गए लक्ष्य (Target) को प्राप्त करने में आसानी होती है।
- स्व: निर्देशित (Self Instruction)- इस कौशल से मनुष्य स्वयं प्रेरित होकर कंपनी द्वारा दिए गए काम को कुशलतापूर्वक पूरा कर लेता है। उसको मनुष्य को किसी दूसरे मनुष्य या कर्मचारी के Instructions की आवश्यकता नहीं होती है।