दोस्तों, इस पोस्ट में रूल (Rule) के बारे में बात की है, इसका टेक्निकल क्षेत्र माप लेने के लिए सबसे अधिक किया जाता है। जिससे यह माप लेने व माप को चेक करने के लिए किया जाता है। यह कितने प्रकार के होते हैं आदि के बारे में बात की है।
रूल किसे कहते हैं? | Steel Rule kis kahate hain
रूल (Rule) प्रायः लकड़ी व धातु के बने होते हैं। लेकिन अधिकतर लकड़ी (Wood) के बने रूल उपयोग किए जाते हैं। इस पर इंच या सेमी के निशान भी बने होते हैं। इस टूल के द्वारा जॉब की लंबाई को सूक्ष्मता (Accuracy) नहीं माप सकते हैं।
रूल कितने प्रकार के होते हैं?
यह सात प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- स्टील रूल
- हुक रूल
- कैलिपर रूल
- श्रिंक रूल
- शॉर्ट रूल
- डेप्थ रूल
- की- सीट रूल
स्टील रूल किसे कहते हैं?
इसके बारे में विस्तृत से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें - स्टील रूल क्या है?
हुक रूल किसे कहते हैं?
इसके जीरो की तरफ एक हुक लगा होता है, इसलिए इसको हुक रूल (Hook Rule) कहते हैं। इसके उपयोग से होल या पाइप के अंदर से किनारे पर आसानी से फंसाकर माप लेने में आसानी होती है। इसके अतिरिक्त इसका उपयोग इनसाइड कैलिपर (Inside Calliper) पर माप लेने के लिए भी किया जाता है।
कैलिपर रूल किसे कहते हैं? | Caliper Rule kise kahate hain?
इसकी संरचना नैरो रूल (Narrow Rule) के समान होती है। इसके एक साइड पर चिन्हन बने होते हैं लेकिन इसकी चौड़ाई नैरो रूल से अधिक होती है। इसकी अल्पतमांक मीट्रिक पद्धति में 0.5 मिमी व ब्रिटिश पद्धति में 1/64 इंच होती है। इसका उपयोग स्टैण्ड अर्थात् खड़े जॉब की माप लेने के लिए किया जाता है।
श्रिंक रूल किसे कहते हैं?
श्रिंक का अर्थ होता है, 'सिकुड़ना' ! इस Rule का अधिकतर उपयोग पैटर्न मेकर्स (Pattern Makers) करते हैं। जब धातु गर्म होती है तो वह फैली हुई होती है, लेकिन ठंडा जाने के बाद धातु सिकुड़ जाती है। श्रिंक रूल में मार्किंग करते समय वास्तविक माप में श्रिंकेज अलाउंस बढ़ा लिया जाता है।
इसमें मार्किंग कुछ प्रतिशत बढ़ाकर रखते हैं, जिससे श्रिंक होने के बाद सही माप मिल सके। यह एलाउंस प्रत्येक धातु के लिए अलग-अलग होता है। कास्ट आयरन के लिए एलाउंस 1%, स्टील (Steel) के लिए 2.1%, ताँबा, पीतल व एल्युमीनियम के लिए 1.6% होता है।
शॉर्ट रूल किसे कहते हैं?
इस Rule का उपयोग अधिक गहराई पर माप लेने के लिए किया जाता है। इसमें एक हैण्डिल व छोटे-छोटे रूलों का एक सैट होता है। इसमें मीट्रिक पद्धति में 5 मिमी, 10 मिमी, 15 मिमी, 20 मिमी व 25 मिमी व ब्रिटिश पद्धति में 1/4 इंच, 3/8 इंच, 1/2 इंच, 3/4 इंच व 1 इंच के छोटे-छोटे स्केल (Scale) होते हैं।
डेप्थ रूल किसे कहते हैं? | Depth Rule kise kahate hain?
इस रूल में एक स्केल व क्लैम्प होती है। इस Rule की चौड़ाई बहुत कम होती है, इसमें स्केल 6 इंच या 15 सेमी लंबा होता है। इसलिए इसके द्वारा 15 सेमी या 6 इंच गहराई की माप ले सकते हैं।
की-सीट रूल किसे कहते हैं?
की-सीट रूल (Key-Seat Rule) का उपयोग किसी बेलन के आकार के जॉब की अक्ष के समांतर लाइन खींचने में किया जाता है। इस Rule का अधिकतर ऐसे स्थानों पर किया जाता है, जहां पर की-वे बनाने के लिए मार्किंग की जरूरत पड़ती है।
यह रूल एंगिल आयरन की आकृति का होता है। इसके एक सिरे पर ढलान होती है, जिस पर इंच के निशान अंकित होते हैं। इसके ढलानदार किनारे से आसानी से अक्ष के समानांतर लाइन खींची जा सकती है। सभी लाइनें अक्ष (Axis) के समानांतर होने के कारण आपस में समांतर रहती है। हम दो की-सीट क्लैम्पों (Key-Seat Clamps) का उपयोग करके स्टैंडर्ड स्टील रूल (Standard Steel Rule) को ही की-सीट रूल का रूप दे सकते हैं।